संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत, पुलिस छानबीन में जुटी, लाश को भेजा पोस्टमार्टम हेतु

 

जौनपुर। थाना रामपुर क्षेत्र स्थित ग्राम सकरा में 27 वर्षीय विवाहिता की बुधवार की भोर में संदिग्ध हाल में मौत हो गई। परिवार के लोग शव का दाह संस्कार करने के लिए ले जा रहे थे, तभी मायके पक्ष के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ससुराल पक्ष के लोगों ने छत से गिरकर मौत होने की बात करते है। ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि प्रीति सिंह (27) पत्नी राहुल सिंह बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे बरसात होने के भय से अचानक छत से नीचे गिर पड़ीं। इससे उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। रामपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी मायके पक्ष के लोगों को दी गई। कुछ देर के बाद मृतका के भाई अतुल सिंह पहुंचे। सहमति से शव दाह संस्कार करने वाराणसी ले जा रहे थे। इसी बीच भाई अतुल सिंह को कुछ संदिग्ध लगा। ऐसे में उन्होंने शव को पोस्टमार्टम करने की बात कहते हुए कंट्रोल रूम जौनपुर को फोन कर दिया। पुलिस ने शव को वापस मंगाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ मड़ियाहूं व थानाध्यक्ष रामपुर चंदन राय मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ और थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। विवाहिता की शादी जून 2019 में हुई थी।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर