मतगणना कार्मिको को प्रशिक्षण देते हुए डीएम ने दिया यह शख्स निर्देश, गणना स्थल पर मोबाइल रहेगा बर्जित
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की मतगणना हेतु समस्त गणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया मतगणना कार्मिक के द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से गणना कराया जाए। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल, ज्वलनशील पदार्थ, पेयजल, नशा, शस्त्र वर्जित रहेगा। प्रत्येक टेबल पर दो मतगणना टीम रहेगी जिसमें एक अध्यक्ष एवं एक सभासद के मतपत्रो की गणना करेगी। प्रत्येक गणना टेबल पर अध्यक्ष एवं सभासद पद के लिए एक गणना पर्यवेक्षक एवं चार सहायक रहेंगे। सभी टेबल की वीडियोग्राफी की जाएगी। मतगणना प्रातः 8.00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतगणना कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर प्रातः 6.00 पहुंच जाएं और मतगणना कार्मिक अपने साथ ड्यूटी एवं परिचय पत्र अवश्य लेकर जाएं।प्रशिक्षण के दौरान पी.डी. जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment