मिनी बैंक के चार कर्मचारियों के खिलाफ आईजी के आदेश पर साढ़े तीस लाख रुपए गबन का मुकदमा हुआ दर्ज


जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर शाहगंज नगर स्थित एक प्राइवेट बैंक शाखा के प्रबंधक ने अपने ही बैंक के चार कर्मचारियों के खिलाफ प्राइवेट लोन देने में हेरा फेरी करने के माले में मुकदमा दर्ज कराया है। 30 लाख 55 हजार रुपये का गबन करने का आरोप है। डीआईजी वाराणसी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
नगर में स्थित प्राइवेट बैंक बीएफआई लिमिटेड के शाखा का संचालन होता है। गांव के कमजोर महिलाओं की मदद के लिए गांव-गांव जाकर छोटी धनराशि का लोन वितरित किया जाता है। बैंक के प्रबंधक मनोज कुमार सोनकर ने डीआईजी वाराणसी क्षेत्र को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया की वर्ष 2021 व 2022 में बैंक के कर्मचारी भदोही जनपद के पिपरीस, नारेपार, कटियारी गांव निवासी एक व्यक्ति व इसी जनपद के दुरासी गांव निवासी एक व्यक्ति, मिर्जापुर चुनार के सिकंदरपुर सरहियां गांव निवासी व वाराणसी निवासी एक युवक ने बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर करीब 30 लाख 55 हजार रुपये हड़प लिए। शाखा प्रबंधक के मुताबिक आरोपी बैंक से लोगों के नाम से लोन करवाकर उनको झांसा देकर उनके अकाउंट का पैसा अपने खाते में ले लिया। ऐसे तत्वों की जानकारी की बात आडिट के माध्यम से हुई। जांच के बाद बात सामने आई कि आरोपी कर्मचारियों ने 30 लाख 55 हजार का घोटाला किया है। बीते शनिवार को आईजी परिक्षेत्र वाराणसी के आदेश पर कोतवाली शाहगंज में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील