अवधेश राय हत्याकांड: अन्तिम बहस जारी मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी, कोर्ट ने सुनवाई की यह तरीख लगाई


जनपद गाजीपुर में विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में लंबित चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में आरोपी पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की तरफ से अंतिम बहस जारी है, आरोपी मुख़्तार के अधिवक्ता ताराचंद ने अपना बहस पूरा कर लिया,जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी की बहस अभी जारी है। जिसके बाद अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 11 मई नियत कर दी। 
बता दें कि लहुराबीर क्षेत्र में तीन अगस्त 1991 को अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर मृतक के भाई पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, राकेश न्यायिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में अभियोजक की बहस पूरी होने के बाद कई तारीखों में मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ताराचंद ने अपनी बहस पूरी किया,जबकि स्थानीय अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी की बहस जारी है। उधर सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी भी बांदा जेल से जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग पेश होकर बहस को सुन रहे थे और बीच-बीच में अपनी बात न्यायालय व अपने अधिवक्ता के समक्ष रख रहे थे। वहीं सुनवाई के दौरान अदालत में वादी पक्ष के अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह के साथ एडीजीसी विनय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?