बारात से घर लौट रहे दो युवको को ट्रक ने रौंदा दोंनो की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम



जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र आजमगढ़ मार्ग पर केराकत तिराहा स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट के पास बीती देर रात सड़क हादसे में एक ही गांव के दो युवकों की मौत हो गई। दोनों किसी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। सूचना के बाद से युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव निवासी शिवजीत (30) पुत्र लालचंद और सुजीत (26) पुत्र सुरेश आजमगढ़ से किसी शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। देर रात प्रसाद इंस्टीट्यूट के पास केराकत तिराहे पर जौनपुर से केराकत की तरफ जा रहे ट्रक में उनकी बाइक से सीधे टक्कर हो  गई। बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहने थे। ट्रक से टकराने के बाद दोनों सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शिवजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सुजीत की सांसें चलती देख मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया। जहां उसे भी चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इधर, हादसे के बाद चालक और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए।


दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे गौराबादशाहपुर थाने के उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार राय ने परिजनों को सूचना देने के साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। ट्रक को कब्जे में ले लिया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर देवानंद रजक ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई होगी। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,