भाजयुमो के अध्यक्ष की पिटाई के मामले में इन सात लोंगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही तलाश



जौनपुर। मछलीशहर  नगर के महतवाना मुहल्ले में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव मतदान के दौरान भाजयुमो की मछलीशहर इकाई के जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह व उनके सहयोगी पर हमले के सात आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अखिल प्रताप सिंह की तहरीर के अनुसार शाम के समय वह महतवाना मुहल्ले में संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के संबंध में सलाह-मशविरा कर रहे थे। उसी समय मोनिश, बोदर, चुन्नू, फैसल, गुड्ड, तबारक व एक अज्ञात तलवार, लाठी-डंडे आदि लेकर देश विरोधी नारे लगाते और गालियां देते हुए उन पर हमला कर दिया, जिससे गंभीर चोट आईं। पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

अखिल प्रताप सिंह के सहयोगी विक्की सरोज ने भी अलग से तहरीर दी। दोनों की तहरीर पर पुलिस आरोपितों के विरुद्ध बल्वा, मारपीट, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी देने, एससी-एसटी एक्ट आदि धाराओं में अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?