बिन बुलाये कार्यक्रम में पहुंचा युवक पहले लहराया असलहा, फिर किया डांस, विरोध करने पर चलाई गोली,अब गिरफ्तार

बिन बुलाए बधाई कार्यक्रम में पहुंचे एक व्यक्ति ने पहले हवा में पिस्टल लहराया, फिर डांस करने लगा। विरोध करने पर उसने कार्यक्रम संचालक पर फायर झोंक दिया। संचालक बाल-बाल बच गया।
फिलहाल आरोपित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है। आरोपित पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामला जनपद मिर्जापुर के अहरौरा स्थित पटिहटा गांव का है। 
एसपी के अनुसार पटिहटा निवासी दीपक पटेल 27 मई को अहरौरा थाने में तहरीर दिया कि उनके यहां 26 मई की शाम को बधाई कार्यक्रम था। एक युवक बिन बुलाए कार्यक्रम में पहुंच गया। पिस्टल लहराते हुए डांस करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने उन पर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया।
पुलिस ने आरोपी आशीष पटेल पुत्र श्याम बिहारी निवासी साहुपुरी खुटहां मुगलसराय चंदौली के विरुद्ध जानलेवा हमला करने सहित अन्य आरोप मे मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई। पटिहटा गांव के पास ही उसे गिरफ्तार किया गया है। इस पर एसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई