मछली मारने के विवाद को लेकर तड़तड़ाई गोली एक युवक गम्भीर रूप से घायल मचा हड़कंप, पुलिस छानबीन में जुटी


जौनपुर। जनपद के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित चितरसारी गांव में सई नदी के किनारे मछली मारने के विवाद को लेकर बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास मारपीट हो गई।मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के उपर अवैध असलहे से गोली फायर कर दिया। इस घटना में गम्भीर रूप से घायल युवक को उसके परिजनो ने उपचार के लिए बक्शा सीएचसी पर ले गये, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में पुलिस के कथनानुसार, गांव के कुछ युवक सई नदी में मछली मारने गए थे। इसी दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी। जब तक अन्य साथी विवाद को सुलझाते तब तक एक युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली थाना बक्शा निवासी अखिलेश निषाद(26) के कमर के पास लगी। गोली लगते ही वह गिर गया।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। वहां मौजूद अन्य साथियों व परिजनों ने अखिलेश को सीएचसी बक्शा में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में तीन नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। गोली चलने की खबर आते ही पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किये है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील