जन्म तिथि में हेराफेरी कर नौकरी करने वाले मास्टर साहब की नौकरी गई अब एफआईआर भी दर्ज
जन्मतिथि में हेराफेरी कर शिक्षक की नौकरी हासिल करने के मामले में बर्खास्त किए गए सहायक अध्यापक के विरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
मिली खबर के अनुसार जनपद मऊ स्थित
फतहपुर मंडाव शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है कि जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के इटौरा चौबेपुर निवासी दुर्गविजय सिंह पुत्र भागवत सिंह क्षेत्र के चक्की मुसाडोही स्थित कंपोजिट विद्यालय में 19 जुलाई 2019 से सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत था। सेवा पुस्तिका व मानव संपदा पर इनकी जन्मतिथि 10 जुलाई 1990 अंकित है।
इनके द्वारा हाईस्कूल की परीक्षा 2006 में उत्तीर्ण करना दिखाया गया था, जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी को मिली शिकायत के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि इनके द्वारा हाईस्कूल की परीक्षा 1993 में इंटर कालेज नदवासराय से उत्तीर्ण किया गया था।
इसमें उनकी जन्मतिथि 25 अक्टूबर 1978 थी। इनके द्वारा कुटरचित करके पुनः हाईस्कूल की परीक्षा 2006 में श्रीमती इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पदमीडाड़ से उत्तीर्ण कर जन्मतिथि में हेरफेर कर 10 जुलाई 1990 कर सहायक अध्यापक की नौकरी प्राप्त किया गया था। जांचोपरांत शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया था। पदच्युत शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए बीईओ द्वारा मधुबन पुलिस को नामजद तहरीर दी गई थी।
Comments
Post a Comment