जिला जज रैंक के 52 अपर जिला जज के 12 न्यायिक अधिकारियों का हाईकोर्ट ने किया तबादला
हाईकोर्ट ने बुधवार को जिला जज रैंक के 52 और अपर जिला जज रैंक के 12 न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसकी अधिसूचना इलाहाबाद उच्च न्यायालय के महानिबंधक राजीव भारती ने जारी कर दी है। रायबरेली के जिला जज अब्दुल शाहिद को प्रतापगढ़ का जिला जज बनाया गया है। फैमिली कोर्ट चंदौली के प्रधान न्यायाधीश राजीव कुमार पांडेय को इसी पद पर रामपुर भेजा गया है। फैमिली कोर्ट गाजियाबाद के प्रधान न्यायाधीश बीरेंद्र कुमार सिंह को इसी पद पर लखनऊ भेजा गया है। कानपुर नगर के जिला जज संदीप जैन को सदस्य प्रशासन अधिकरण लखनऊ बनाया गया है।
पारिवार न्यायालय आजमगढ़ के प्रधान न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह तृतीय को जिला जज बलिया के पद पर स्थानांतरित किया गया है। प्रतापगगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार सिंह को इसी पद पर कानपुर नगर ट्रांसफर किया गया है। जिला जज उरई एवं जालौन तरुण सक्सेना को रायबरेली, जिला जज बलरामपुर लल्लू सिंह को जिला जज उरई एवं जालौन पद पर स्थानांतरित किया या है।
प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट कानपुर नगर अरविंद कुमार मिश्रा द्वितीय को स्टेट ट्रांसपोर्ट अपीलेट ट्रिब्यूनल लखनऊ का चेयरमैन बनाया गया है। रमेश सिंह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कासगंज को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी सुल्तानपुर, रोहित सिन्हा पीठासीन अधिकारी एमएसीटी प्रतापगढ़ को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया है।
Comments
Post a Comment