आखिर इस युवक के आत्म हत्या का असली कारण क्या है जानें कहांनी

 

भदोही में सुरियावां थाना क्षेत्र के बदलीपुर गांव निवासी एक युवक की मंगलवार की देर रात वाराणसी-जंघई ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक के परिवार में किसी के न होने से उसका शव रातभर ट्रैक पर ही पड़ा रहा। सुबह ट्रैक की तरफ टहलने निकले लोगों ने उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बदलीपुर गांव निवासी जितेंद्र मिश्र (28) मुंबई में रहकर मजदूरी करके आजीविका चलाता है। एक महीने पहले वह घर आया हुआ था। घर में वह अकेले ही रहता था। मंगलवार की देर रात वह शौच के लिए घर से 100 मीटर दूर ट्रैक की तरफ गया हुआ था। इस बीच वाराणसी-जंघई ट्रैक पर किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सुबह ट्रैक की तरफ टहलने निकले लोगों ने उसका शव ट्रैक पर पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के घर कोई नहीं था। उसकी तीन बहनों की काफी पहले ही शादी हो गई थी। वहीं लगभग 10 सालपहले माता-पिता की मौत भी हो चुकी थी। वह खुद भी अविवाहित था।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार