पिछड़ो और अछूतो के उत्थान के लिए जीवन पर्यन्त काम किये ज्योतिराव फूले - डाॅ अवध नाथ पाल



जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महात्मा ज्योतिराव गोविंद राव फूले के जंयती मनाई गई। अध्यक्षति डाॅ अवधनाथ पाल ने किया। डाॅ पाल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माहत्मा ज्योतिराव फुले ने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया जिसमें इन्होंने महिलाओं व पिछड़े और अछूतों के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समर्थक थे वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थें इनका मूल उद्देश्य सित्रयों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना बाल विवाह का विरोध विधवा विवाह का समर्थन करना रहा फुले समाज की कुप्रथा अंधश्रद्धा की जाल से समाज को मुक्त करना चाहते थें अपना सम्पूर्ण जीवन उन्होंने स्त्रियों को शिक्षा प्रदान कराने में स्त्रियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने में व्यतीत किया फुले महिलाओं को स्त्री-पुरूष भेदभाव से बचाना चाहते थें उन्होंने कन्याओं के लिए भारत देश की पहली पाठशाला पुणे में बनाई स्त्रियों की तत्कालीन दयनीय स्थिति से फुले बहुत व्याकुल और दुखी होते थें इसलिए उन्होंने दृढ़ निश्चय किया कि वे समाज में कांतिकारी बदलाव लाकर ही रहेंगे उन्होंने अपने धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले को स्वयं शिक्षा प्रदान की सावित्रीबाई फुले भारत की प्रथम महिला अध्यापिका बनी थी ।


जंयती मे मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, श्रीराम यादव, दीपचंद सोनकर, रामपारस रजक,राजेन्द्र टाईगर, राहुल त्रिपाठी, सैयद आरिफ, रुक्सार अहमद,अनवारुल हक, दीपचंद राम,राजकुमार बिन्द जियालाल विश्कर्मा, जेपी यादव, साजिद अलीम, इशाद मंशूरी कमालुद्दीन अंसारी,अनील दूबे, जगदीश मौर्य गप्पू, लाल मोहम्मद रायनी, अली मंजर डेजी, आरीफ हबीब,पप्पू मौर्य, मनोज मौर्य, संदीप यदुवंशी,अजय प्रजापति,विकास सोनकर, अमित यादव,रमाशंकर यादव, मालती निषाद, तारा त्रिपाठी, उषा जयसवाल सोनी यादव लक्ष्मी शंकर यादव, दिनेश फौजी,धर्मेंद्र सोनकर,जमाल विक्की यादव आदि संचालन निवर्तमान महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर

दिनांकः12.03.2025 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद जौनपुर में आगमन / भ्रमण कार्यक्रम है प्रस्तावित,