गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल है रोज़ा इफ्तार


जौनपुर । नगर के बलुआघाट मोहल्ले में समाजसेवी फ़ाज़िल सिद्दिकी के आवास पर रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। रोजा इफ्तार में शीराज़ हिन्द की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए सभी धर्म और वर्ग के लोग शामिल हुए।
बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखलेश सिंह ने कहा कि नगर के लोगो का प्यार ही है कि सभी लोग एक दूसरे के त्योहारो में खुशी खुशी शामिल होते है।रमज़ान के पाक महीने में रोज़ेदारों के बीच बैठकर इफ्तार करना अपने आप मे गर्व की बात है। सभासद इरशाद मंसूरी में कहा कि रमज़ान रहमत और बरकतों का महीना है । इस महीने में की यही बरकत है कि आज सभी लोग एक स्थान पर इकट्ठा हुए है। दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल यादव ने रोज़ेदारों को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि रमज़ान के पाक महीने में रोज़ा रखने से 70 गुना ज्यादा सवाब मिलता है । इस पाक महीने में रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए पूरे भारत मे किया जाता रहा है लेकिन जौनपुर की मिट्टी में वो खुशबू है कि यहाँ सभी वर्ग के लोग एक दूसरे के त्योहारो में बढ़ चढ़ कर शरीक होते है। मगरिब की अज़ान होते ही रोज़ेदारों ने इफ्तार किया और हाफिज मेराज ने नमाज़ अदा कराई। बाद नमाज़ मुल्क के अमन शांति के लिए दुआ कराई गई। इस मौके पर जगदीश मौर्य गप्पू, सलीम पठान,उबैदुर्रह्मान सिद्दीकी,शकील मंसूरी, मो. अज़मत,उमेश मौर्य, शकील अहमद, विजय सिंह बागी,विशाल सिंह हुकुम, इमरान बन्टी,शरीफ राईनी, मेराज मंसूरी, उस्मान अहमद, मो. आदिल सिद्दीकी, सभासद अलमास सिद्दीकी, अबुजर शेख, आदिल शेख, तनवीर आलम गुड्डु, शकील माज़, मेराज अहमद राईनी,इमरान अहमद, महताब अहमद समेत अन्य लोग मौजूद रहे। आखिर में आयोजक फ़ाज़िल सिद्दीकी ने आये हुए लोगो का शुक्रिया अदा किया।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: योगी पुलिस के इनकाउंटर के डर से एक लाख रुपये का इनामी बदमाश कोर्ट में सरेंडर

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज