उत्तर प्रदेश में फिर बदले गये छह आईएएस अफसर,जानें किसे कहां मिली नयी तैनाती
यूपी सरकार ने मंगलवार की देर रात छह आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर स्थानांतरित कर दिया। शिव सहाय अवस्थी को विशेष सचिव गन्ना से विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा बनाया गया है। अपर आयुक्त श्रम, कानपुर अटल राय को विशेष सचिव खाद्य आपूर्ति, यूपी लघु उद्योग विकास निगम के एमडी रामयज्ञ मिश्रा को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा और राकेश मिश्रा विशेष सचिव आवास से विशेष सचिव आबकारी बनाए गए हैं। गौरव वर्मा विशेष सचिव वन से विशेष सचिव राज्य कर और प्रतीक्षारत अमरनाथ उपाध्याय को विशेष सचिव संस्कृति बनाया गया है।
Comments
Post a Comment