सूडान में फंसा जौनपुर का यह युवक,वापसी के लिए पीएम से परिजनों की गुहार


जौनपुर। अफ्रीकी देश सूडान में छिड़े गृहयुद्ध के कारण हालत खराब होने लगे हैं। वहां कई भारतीय फंसे हुए हैं। इनमें से एक यूपी के जौनपुर जिले के दरियावगंज गांव निवासी राजेश कुमार सिंह भी शामिल हैं। वहां की स्थिति को लेकर राजेश के परिवार के लोग चिंतित हैं। परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है।
रोजी रोटी के सिलसिले में 8 मार्च को सूडान गए राजेश की पत्नी व बच्चे किसी अनहोनी की आशंका से जहां चिंतित हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सकुशल वापसी की मांग की है। दो भाइयों में सबसे बड़े दिनेश सिंह दिल्ली रहतें है। जबकि राजेश सिंह अभी बीते माह सूडान पहुंचे।
इधर, राजेश के वृद्ध पिता राममूरत सिंह की अभी बीते 6 अप्रैल को मृत्यु हो गई। राजेश की पत्नी सुनीता सिंह ने बताया कि दोपहर में पति द्वारा मोबाइल पर मैसेज किया गया था। यहां की स्थिति बेहद खराब है। बमबाजी और मारपीट हो रही है। शनिवार रात सवा आठ बजे कई बार फोन किया गया लेकिन मोबाइल ऑनलाइन होने के बाद भी फोन रिसीव न होने से परिजन चिंतित हैं। पत्नी के साथ पुत्री ज्योति पुत्र वीरू सिंह व गोलू सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। सुनीता ने भारत सरकार से सकुशल देश वापसी की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?