पांच शातिर बदमाशो की एसपी ने खोल दी हिस्ट्रीशीट, अब पुलिस करेगी निगरानी



जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर न अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते चोर, हत्यारा, रंगदारी, लूटेरा, शराब तस्कर, मादक द्रव्य, व गौकशी से सम्बन्धित 05 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। हिस्ट्रीशीट खोलने के
क्रम में पूर्व में पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिससे इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
सोमवार को चोर, हत्यारा, लूटेरा, शराब तस्कर, मादक द्रव्य व गौकशी से सम्बन्धित जनपद जौनपुर के थाना नेवढिया, मुगराबादशाहपुर, तेजीबाजार, खेतासराय व थाना गौराबादशाहपुर के 05 शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिनका विवरण इस प्रकार है। 1. अमन जायसवाल पुत्र फूलचन्द जायसवाल निवासी तरनी थाना नेवढिया जौनपुर 2. सहाबु उर्फ सहाबुददीन पुत्र सद्वीक  निवासी भीखपुर थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर 3. अन्तिम सिंह पुत्र स्व0 सत्य नरायण सिंह निवासी मैनुद्दीनपुर थाना तेजीबाजार जौनपुर। 4. नाशीर पुत्र स्व0 तुफैल निवासी लखमापुर थाना खेतासराय,5. सूर्यप्रताप उर्फ सत्यप्रकाश राय उर्फ गोलू राय पुत्र स्व0 सन्तोष राय निवासी कबीरूद्दीनपुर थानागौराबादशाहपुर
पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियों के अपराध का विश्लेषण कर उनके कृत्यो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु निर्देशित किया है। जिनकी हिस्ट्रीशीट खुलती है आजीवन रहती है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,