गहना कोठी के मेगा लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार ब्रेजा कार के मालिक बने डा विनोद कुमार सिंह
जौनपुर। 77 वर्षों से जनपद की आवाम को स्वर्ण आभूषण की आवश्यकताओं को पूर्ण कर रहा फर्म कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर के सामने एवं सद्भावना पुल रोड नखास स्थित पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम राम जी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शीता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों व गणमान्य व्यक्तियों के बीच भव्य मेगा लकी ड्रा के रूप में वार्षिक उत्सव का आयोजन किये जाने की क्रम में 2 अप्रैल रविवार को राजमहल (राजा की हवेली) में हुआ.
जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन व फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विशाल सेठ व विपिन सेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया।
लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार सावत्री नर्सिंग होम के डॉक्टर विनोद कुमार सिंह को ब्रेजा कार मिला। दितीय पुरस्कार केराकत निवासी वंदना सिंह को वैगनार कार। तृतीय पुरस्कार मीरापुर निवासी मदन लाल यादव को इनफील्ड बुलेट मिला। चतुर्थ पुरस्कार आजमगढ़ निवासी करण जयसवाल व सिटी स्टेशन निवासी शिव शंकर पाठक को हीरो मोटरसाइकिल मिला है।
पांचवा पुरस्कार फतेहगंज निवासी दीक्षा व लाला बाजार निवासी मनोज कुमार को स्कूटी मिला। 5 लोगों को वॉशिंग मशीन मिला, जिसमें क्रमश: रूहट्टा निवासी होली चाइल्ड की प्रधानाचार्य नीलम सिंह, आशीष , हैदर , वेद प्रकाश सिंह, डॉ विवेक कुमार इन सभी को वाशिंग मशीन मिला। इसके अलावा 50 विजेताओं को मिक्सर मशीन व 50 इंडक्शन चूल्हा दिया गया।
इस अवसर पर दिनेश टंडन ने अपने सम्बोधन में कहा कि गहना कोठी प्रतिष्ठान ग्राहको के प्रति अपनी विश्वसनीयता को बनाये रखते हुए जन मानस को स्वर्ण आभूषण के रूप में सेवायें दे रहा है। इनकी विश्वसनीयता के कारण जौनपुर ही नहीं आसपास के जनपदो से लोग आते है।ग्राहको की जरूरत के दृष्टिगत नये नये डिजाइनो का खास मेल गहना कोठी के पास उपलब्ध रहता है।लकी ड्रा कार्यक्रम के जरिए व्यापार के मुनाफे का कुछ अंश उपभोक्ताओ के उपर खर्च करने का काम गहना कोठी कर रहा है। इसके लिए इस परिवार को बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद है। सभी आगत जनो के प्रति आभार गहना कोठी परिवार के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू एवं विनीत सेठ ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया और कहा कि आने वाले समय में भी ग्राहकोो की सेवा में इसी तरह से लगे रहेगे।
Comments
Post a Comment