संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में बढ़े 8765 मतदाता, हुआ अंतिम प्रकाशन -एडीएम एफ आर


जौनपुर। नगरीय निकाय चुनाव के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद शनिवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। मतदाता सूची का उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम कार्यालय, चुनाव कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय, नगर निकायों व मतदान केंद्रों पर प्रकाशन किया गया। जिले की 12 नगर निकायों में कुल चार लाख 38 हजार 837 मतदाता है। संक्षिप्त पुनरीक्षण में कुल आठ हजार 765 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में बढ़ा है। इसी मतदाता सूची के आधार पर नगरीय निकाय का चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
जिले 12 नगर निकायों में अध्यक्ष के 12 पदों व सभासद के 208 पदों पर चुनाव कराया जाना है। इसके लिए जिलेभर में कुल 154 मतदान केंद्र, 488 मतदान स्थलों की संख्या है। इसके अलावा अंतिम प्रकाशन से पहले निकायों में चार लाख 30 हजार 72 मतदाता हैं। अंतिम प्रकाशन के बाद निकायों में दो लाख 33 हजार 153 पुरुष मतदाता व दो लाख पांच हजार 684 महिला मतदाता हैं। संक्षिप्त पुनरीक्षण में आए आवेदनों के आधार पर 12 हजार 206 मतदाताओं के नाम बढ़े तो संशोधन 244 मतदाताओं का, काटे गए मतदाताओं की संख्या तीन हजार 441 है।

निकाय वार्ड -मतदान केंद्र मतदान स्थल पुरुष मतदाता महिला मतदाता कुल मतदाता

नगर पालिका परिषद जौनपुर 39-81-243-124120-107437-231557
नगर पंचायत जफराबाद 10-02-10-4730-4591-9321
नगर पंचायत कचगांव 12-04-12-5764-5113-10877
नगर पंचायत गौराबादशाहपुर 15-11-23-12202-11200-23402
नगर पालिका परिषद शाहगंज 25-07-28-12814-11550-24364
नगर पंचायत खेतासराय 13-05-23-9317-8589-17906
नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 25-15-32-15041-13649-28690
नगर पंचायत मछलीशहर 15-07-30-11859-11016-22875
नगर पंचायत मड़ियाहूं 15-08-30-11844-10083-21927
नगर पंचायत रामपुर 13-06-22-8890-7728-16618
नगर पंचायत केराकत 11-02-16-6913-6079-12992
नगर पंचायत बदलापुर 15-06-19-9659-8649-18308
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षैबर चौहान ने बताया कि नगरीय निकाय मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। इसी के आधार पर नगरीय निकाय चुनाव कराया जाएगा। इसको सभी निकायों, मतदान केंद्रों, चुनाव कार्यालय में मतदाताओं को देखने के लिए रखा गया है। फिलहाल इसके बाद मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए अभी कोई आदेश नहीं प्राप्त हुआ है। -रामअक्षबर चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार