नामांकन वापसी के तहत अध्यक्ष पद के 38 और सभासद पद के 117 नामांकन पत्र लिए गये वापस


जौनपुर। निकाय चुनाव 2023 में पर्चा वापसी के दिन नगर पालिका परिषद जौनपुर में अध्यक्ष पद के लिए 03, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 0, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 01, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 04, नगर पंचायत कचगांव में 04, नगर पंचायत जफराबाद में 05, नगर पंचायत खेतासराय में 01, नगर पंचायत मछलीशहर में 03, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 01, नगर पंचायत रामपुर में 06, नगर पंचायत बदलापुर में 07, नगर पंचायत केराकत में 03 कुल 38 उम्मीदवारो की संख्या है।        

जौनपुर नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए 28,  नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 11, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 05, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 20, नगर पंचायत कचगांव में 10, नगर पंचायत जफराबाद में 05, नगर पंचायत खेतासराय में 13, नगर पंचायत मछलीशहर में 03, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 02, नगर पंचायत रामपुर में 05, नगर पंचायत बदलापुर में 10, नगर पंचायत केराकत में 05 कुल 117 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार