जौनपुर आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में मैनेजमेंट कोटे से होगा 20 प्रतिशत छात्रो का प्रवेश


जौनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर के प्रधानाचार्य मनीष कुमार पाल ने बताया कि भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर में प्रबंध समिति कोटे के तहत 20 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। सत्र 2023 में इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमेटी के तहत 20 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को 29 अप्रैल तक संस्थान में संपर्क कर अपना आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने अवगत कराया है कि इस योजना में प्रत्येक वर्ग के अभ्यर्थियों से 500 रुपये महीने का शुल्क निर्धारित किया गया है। 300 रुपये काशन मनी के रूप में जमा करना होगा। एक वर्षीय व्यवसाय में वेल्डर, कोपा, बेसिक कास्मेटोलाजी, स्टेनो हिंदी, ट्रैक्टर मैकेनिक तथा 2 वर्षीय व्यवसाय में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, मशीनिस्ट, वायरमैन, मोटर मैकेनिक आदि व्यवसाय संस्थान में संचालित हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज

फोन पर होने वाले पति से बात कर रही थी VBSPU की छात्रा, फांसी लगाकर दी जान, नवंबर में होनी थी शादी |