नामांकन के तीसरे दिन अध्यक्ष पद 142,सभासद के लिए 531,पर्चे बिके और सभासद पद लिए 09 नामांकन दाखिल
जौनपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तीसरे दिन आज जौनपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 06 अभ्यर्थियों द्वारा 12 सेट में, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 13 अभ्यर्थियों द्वारा 13 सेट में, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 03 अभ्यर्थियों द्वारा 06 सेट में, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 20 अभ्यर्थियों द्वारा 42 सेट में, नगर पंचायत कचगांव में 01 अभ्यार्थी द्वारा 01 सेट में, नगर पंचायत जफराबाद में 03 अभ्यर्थियों द्वारा 03 सेट में, नगर पंचायत खेतासराय में 07 अभ्यर्थियों द्वारा 09 सेट में, नगर पंचायत मछलीशहर में 06 अभ्यर्थियों द्वारा 15 सेट में, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 04 अभ्यर्थियों द्वारा 11 सेट में, नगर पंचायत रामपुर में 09 अभ्यर्थियों द्वारा 13 सेट में, नगर पंचायत बदलापुर में 12 अभ्यर्थियों द्वारा 13 सेट में, नगर पंचायत केराकत में 04 अभ्यर्थियों द्वारा 04 सेट में नामांकन पत्र क्रय किया।
जौनपुर नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए 92 अभ्यर्थियों द्वारा 118 सेट में, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 53 अभ्यर्थियों द्वारा 66 सेट में, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 28 अभ्यर्थियों द्वारा 40 सेट में, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 24 अभ्यर्थियों द्वारा 27 सेट में, नगर पंचायत कचगांव में 04 अभ्यर्थियों द्वारा 04 सेट में, नगर पंचायत जफराबाद में 11 अभ्यर्थियों द्वारा 11 सेट में, नगर पंचायत खेतासराय में 17 अभ्यर्थियों द्वारा 17 सेट में, नगर पंचायत मछलीशहर में 42 अभ्यर्थियों द्वारा 42 सेट में, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 77 अभ्यर्थियों द्वारा 125 सेट में, नगर पंचायत रामपुर में 35 अभ्यर्थियों द्वारा 45 सेट में, नगर पंचायत बदलापुर में 18 अभ्यर्थियों द्वारा 18 सेट में, नगर पंचायत केराकत में 18 अभ्यर्थियों द्वारा 18 सेट में नामांकन पत्र क्रय किया गया। अध्यक्ष पद के लिए कुल 88 अभ्यर्थियों द्वारा 142 सेट में एवं सदस्य पद के लिए 419 अभ्यर्थियों द्वारा 531 सेट में नामांकन पत्र क्रय किया गया।
नगर पालिका परिषद जौनपुर में सदस्य के लिए 03, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 01, नगर पंचायत कचगांव के लिए 03 एवं नगर पंचायत जफराबाद के लिए 02 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया। इसप्रकार सदस्य पद के लिए कुल 09 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किये गये।
Comments
Post a Comment