नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का 141,सभासद पद का 612 पर्चा बिका, एक नामांकन
जौनपुर। निकाय चुनाव सामान्य निर्वाचन के दूसरे दिन आज बुधवार को केराकत में एक मात्र सभासद पद के लिए नामांकन हुआ। जबकि जनपद के सभी नगर पालिकाओ और नगर पंचायतो में अध्यक्ष पद के लिए 141 तथा सभासद पद के लिए 612 नामांकन पत्रो की बिक्री हुई है। इस क्रम में जौनपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 36, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 12, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 07, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 21, नगर पंचायत कचगांव में 13, नगर पंचायत जफराबाद में 0, नगर पंचायत खेतासराय में 05, नगर पंचायत मछलीशहर में 09, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 04, नगर पंचायत रामपुर में 12, नगर पंचायत बदलापुर में 16, नगर पंचायत केराकत में 06 नामांकन पत्र की बिक्री हुई। जौनपुर नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए 107, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 70, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 36, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 80, नगर पंचायत कचगांव में 57, नगर पंचायत जफराबाद में 06, नगर पंचायत खेतासराय में 33, नगर पंचायत मछलीशहर में 42, नगर पंचायत मड़ियाहूँ में 23, नगर पंचायत रामपुर में 60, नगर पंचायत बदलापुर में 67, नगर पंचायत केराकत में 31 नामांकन पत्र की बिक्री की गयी। इसप्रकार अध्यक्ष पद के लिए कुल 141 एवं सदस्य पद के लिए 612 पत्रों का नामांकन पत्रों की बिक्री की गयी है एवं नगर पंचायत केराकत में सभासद पद के लिए 01 प्रत्याशी ने मात्र नामांकन पत्र जमा किया है।
Comments
Post a Comment