निकाय चुनाव: 12 पीठासीन 11 मतदान कर्मी के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा


जौनपुर। नगरीय निकाय चुनाव में मतदान को लेकर बुधवार को टीडी इंटर कालेज में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रथम पाली में 635 एवं दूसरी पाली में 635 कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसमें कुल 12 पीठासीन व 11 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित रहे, जिस पर प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण ने निर्देश दिया कि एक दिन के भीतर कार्यालय जिला विकास अधिकारी में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। अन्यथा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा विभिन्न कक्षों में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया गया। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि सभी गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण लें और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपनी समस्याओं का समाधान करें। इस मौके पर डीडीओ बीबी सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार