यूपी संयुक्त बीएड परीक्षा फार्म भरने की तिथि हुई खत्म, 10 अप्रैल तक विलंब शुल्क के साथ जमा होगे फार्म



उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा वर्ष-2023 के फार्म आनलाइन भरने का बुधवार को अंतिम मौका है। गुरुवार से छात्र- छात्राओं को विलंब शुल्क देना होगा। बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा किया जा रहा है। यह परीक्षा आगामी 24 अप्रैल को प्रस्तावित है। प्रवेश परीक्षा की तैयारी में चौधरी चरण सिंह मेरठ भी जुटा हुआ है। परीक्षा के लिए मेरठ मंडल में कुल 120 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं, जबकि मंडल के मेरठ जिले में सबसे अधिक 35 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित के गए हैं।

यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रखी गई है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं 5 अप्रैल तक बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।


गुरुवार से 10 अप्रैल तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकेगा। स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं। उधर, बिना विलम्ब शुल्क फार्म भरने का बुधवार अंतिम दिन होने के कारण चौधरी चरण सिंह विधायक परिसर व संबंध कालेजों के छात्र-छात्राएं आवेदन कर रहे हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई