निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कार्यक्रम घोषित 04 और 11 मई को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही अधिसूचना जारी कर दी गयी है। प्रदेश के अन्दर दो चरणो में चुनाव कराया जायेगा। चुनाव आयोग के अनुसार 04 और 11 मई 23 को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना करायी जायेगी। आयोग ने बताया कि हर परिस्थिति में निष्पक्ष रूप चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करायी जाएगी। पहले चरण में 09 मंडलो में मतदान होगा शेष मंडलो में दूसरे चरण में मतदान कराया जाएगा। जौनपुर में भी मतदान पहले चरण में सम्पन्न होगा।आरक्षण की सूची में महिला के लिए जौनपुर नगर पालिका परिषद आरक्षित है।
Comments
Post a Comment