सामुहिक विवाह के जरिए गरीब बेटी और बेटो का घर बसा रही है सरकार- अनुज कुमार झा डीएम
जौनपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह का आयोजन रामलीला मैदान, मड़ियाहूं में किया गया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सांसद मछलीशहर बी.पी सरोज, विधायक मड़ियाहूं डॉ.आर.के पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी शशि शेखर सिंह के द्वारा बताया गया कि सामूहिक विवाह समारोह में कुल 251 जोड़ों का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से विवाह संपन्न कराया गया जिनमें से 03 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी सम्पन्न कराया गया।
जिलाधिकारी ने कहा यह कि शासन की बड़ी ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे गरीब बेटे - बेटियों का घर बसाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है की शादी में सांसद, विधायक एवं अधिकारीगण सम्मिलित हो रहे हैं और वर वधू को आशीर्वाद दे रहे है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नवविवाहित जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इच्छुक पात्र व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अगले सामूहिक विवाह समारोह में लाभ ले सकते है।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं लाल बहादुर, पी.डी जयकेश त्रिपाठी, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी मड़ियाहूं सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment