भाजपा सरकार की नीतियां अमीरो का हित साधने के लिए है- लालबहादुर यादव

जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को संम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों और दलितों की विरोधी है। भाजपा सरकार जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती है। इस सरकार को जातिगत जनगणना से डर लगता है। भाजपा पिछड़ा वर्ग, दलित वर्ग व शोषित वर्ग को हक और सम्मान नहीं देना चाहती है। 
श्री यादव ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी बहुत बढ़ गयी है। आज जनता महंगाई से त्रस्त है। डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम पचास रुपये फिर बढ़ा दिया गया, अब गेहूं का आटा और इससे बने उत्पादों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। भाजपा सरकार महंगाई रोकने में विफल साबित हुई है। भाजपा महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करती है। बेलगाम मंहगाई से लोगों का बजट बिगड़ गया है। आटा-तेल, चावल, सब्जी सब कुछ महंगा हो गया है। गरीब और मध्यम वर्ग के लिए जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। 
भाजपा सरकार की नीतियां पूंजीपतियों और अमीरों का हित साधने की है। गरीब और मध्यम वर्ग भाजपा के एजेण्डे में नहीं है। गलत आर्थिक नीतियों के चलते आज देश के कई आर्थिक संस्थाएं संकट में पड़ गई है। 
बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, राजन यादव, राजेन्द्र टाइगर, राहुल त्रिपाठी, रमापति यादव, श्रवण जयसवाल, पूनम मौर्या, दीपचंद राम, रुक्सार अहमद,अनवारुल गुड्डू सोचनराम विश्वकर्मा सूर्यभान यादव, मेवालाल गौतम,कमालुद्दीन अंसारी मनोज मौर्य,आंनद मिश्रा, इरशाद मंसूरी जेपी यादव, विक्की यादव,दिनेश फौजी, अजय प्रजापति, तारा त्रिपाठी, शबनम नाज, सोनी,डां जंगबहादुर यादव,विकास सोनकर, डीके गौतम आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई