उद्यमियों की बैठक में सड़क और जल निकासी नाली का छाया रहा मुद्दा
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों की बैठक हुई। इसमें उद्यमियों ने जिलाधिकारी के सामने सड़क बिजली जल निकासी और प्रकाश की समस्या को प्रमुखता से उठाया। डीएम अनुज कुमार झा ने संबंधित अधिकारियों से तत्काल निस्तारण कराने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को अगली बैठक से पहले इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया। बैठक में एक उद्यमी ने बताया कि औद्योगिक ईकाई से जल की निकासी नहीं हो पा रही है। इससे इकाई और क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। सीडा के उद्यमियों ने डीएम से विद्युत लोडिंग की समस्या बताई। इसपर अधिशासी अभियंता विद्युत ने उकनी पावर हाउस सबस्टेशन का कार्य जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया। उद्यमियों ने आवास विकास परिषद की ओर से बनाई जा रही सड़क एवं पुलिया निर्माण की धीमी प्रगति से अवगत कराया। कहा कि नई बनी सड़क में भी बीच-बीच में गढ्ढे हो गए हैं। हाईवे पर लगे पोल की लाइट नहीं जलती है। सीडा के सभी तिराहे व चौराहे के मोड़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। रोड नंबर 11 पूरी तरह से टूट गई है। इन समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में राज्य कर विभाग से संचालित मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मंत्रीप्रसाद यादव को 10 लाख रुपये का चेक दिया गया। इस दौरान उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त जीएसटी मनीष राय, सहायक श्रमायुक्त गौतम गिरी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment