राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में  प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू के संरक्षकत्व में 10 मार्च, 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह द्वारा किया गया।प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर शिविर स्थल के लिए रवाना किया। प्राचार्य ने  स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि युवाओं में कौशल के विकास हेतु विभिन्न अभिगृहीत गांव में जा- जाकर  जागरूक करें।उन्होंने बताया कि यदि राष्ट्र का युवा सशक्त होगा तभी देश शक्तिशाली हो सकता है। स्वयंसेवकों ने श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी  डा.आलोक प्रताप सिंह विसेन व संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा.इंद्र बहादुर सिंह ने किया।

इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर राकेश कुमार यादव, प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह, डा. लक्ष्मण सिंह, डा. नीलमणि सिंह , डा.विकास कुमार यादव ,डा.यूपी सिंह,डा.राजेश कुमार मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,