किशोरी के साथ पहले दुष्कर्म फिर हत्या लाश मिली अरहर के खेत में पुलिस जांच में जुटी


जौनपुर। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के असवां गांव में एक किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव रेलवे लाइन से करीब 50 मीटर दूर अरहर के खेत से बरामद किया गया। किशोरी की पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर मीरगंज, सरायममरेज प्रयागराज एवं मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस बुला ली गई। फॉरेंसिंग टीम और डॉग स्क्वायड का भी सहयोग लिया गया। देर शाम तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। उधर, ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस ने दुष्कर्म की बात को नकार दिया।
मीरगंज थाना के असवां गांव में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे रेलवे लाइन के किनारे अरहर के खेत में गांव का एक व्यक्ति नीलगाय भगाने गया था। उसकी नजर एक किशोरी के शव पर पड़ी तो वहां से चिल्लाते हुए घर की तरफ भागा। ग्रामीणों को सूचना दी तो वहां भीड़ जुट गई। लोगों ने जंघई चौकी इंचार्ज राम विलास व थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता को दी तो दोनों लोग मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। युवती नीला जींस, नीला टी शर्ट पहनी हुई थी। उसके गले पर एक तरफ किसी धारदार हथियार से वार किया गया है, नाक से भी खून निकला है। ग्रामीणों के अनुसार जहां शव मिला है उस स्थान को देखने से ऐसा प्रतीत हुआ कि घटना वहीं अरहर के खेत में ही की गई है। कुछ लोगों ने दुष्कर्म की भी आशंका जताई है, क्योंकि किशोरी का अंडरवियर भी नजर आ रहा था। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास जरूर किया, लेकिन पहचान हो नहीं सकी। उम्र करीब 17-18 साल आंकी जा रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि पहचान नहीं हो सकी है। दुष्कर्म की आशंका से उन्होंने इनकार किया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील