सवाल आखिर शटल का इंजन अचानक फेल कैसे हो गया,रेलवे बोर्ड करेगा जांच
वाराणसी से लखनऊ जाने वाली शटल ट्रेन का इंजन गुरुवार की सुबह सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास ही फेल हो गया। करीब डेढ़ घंटे के बाद सुल्तानपुर से नया इंजन मंगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। लखनऊ जाने वाली शटल वाराणसी से सुबह अपने निर्धारित समय से चली थी। करीब साढ़े सात बजे सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के समीप पहुँची थी तभी अचानक इंजन फेल हो गया। पहले तो चालक दल ने कुछ देर रुकने के बाद इंजन चालू करने का प्रयास किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो कंट्रोल को सूचना दी गई। तब सुल्तानपुर से दूसरा इंजन मंगाया गया। इस बीच करीब डेढ़ घण्टे के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। जौनपुर सिटी स्टेशन के स्टेशन मास्टर वीके सिंह ने बताया कि इंजन में तकनीकी दिक्कत के कारण 7-45 से 9.5 बजे तक शटल ट्रेन खड़ी रही उसे जौनपुर सिटी और बक्शा स्टेशन के बीच रोका गया था। सुल्तानपुर से दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। हलांकि रेलवे बोर्ड इस मामले की जांच करेगा।
Comments
Post a Comment