थाना बदलापुर: घूस लेते दरोगा पकड़या, हुआ निलंबित फिर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
जौनपुर। जनपद का थाना बदलापुर इन दिनो खासा सुर्खियों में चल रहा है अभी चन्द दिवस पहले इस थाने के थाना प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मी निलंबित हुए थे यह मामला शांत नहीं हुआ तब तक दूसरा मामला घुसखोरी का प्रकाश में आ गया है। हलांकि इसमें सम्बन्धित दरोगा भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गये और उनके विरुद्ध भी इसी थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया है।
मिली खबर के अनुसार थाना बदलापुर में तैनात दरोगा प्रसिद्ध नरायन सिंह क्षेत्र के एक व्यक्ति से चाय की दुकान पर किसी काम के बदले घूस ले रहे थे। चाय की दुकान में बैठा एक व्यक्ति ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कड़ा तेवर दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दरोगा के खिलाफ थाना बदलापुर में ही घुसखोरी का मुकदमा दर्ज लिया गया है। अब इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
Comments
Post a Comment