पुलिस मुठभेड़ में सुबाष गैंग का कुख्यात बदमाश आनन्द सागर जौनपुर में हुआ ढेर



जौनपुर। जौनपुर एवं मध्य प्रदेश के सतना की पुलिस के संयुक्त मुठभेड़ में आज गुरुवार की सुबह जिले के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित अलीगंज बाजार के पास जौनपुर लखनऊ मार्ग पर प्रातः काल हुई जबरदस्त मुठभेड़ में मध्य प्रदेश का इनामी अपराधी आनन्द सागर मारा गया है। यह कुख्यात बदमाश सुभाष यादव गैंग का सदस्य था। 
पुलिस के अनुसार विगत 10 दिन पूर्व इस बदमाश ने मध्य प्रदेश सतना में एक हत्याकांड को अंजाम देने के साथ ही 15 लाख रुपए की लूट किया था। तभी से पुलिस इसकी तलाश में थी यह घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो कर उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में आगया था। पुलिस रिकार्ड के अनुसार यह गैंग जौनपुर आजमगढ़, वाराणसी और  सतना मध्य प्रदेश में सक्रीय होकर अपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहा था। 
सतना पुलिस के जरिए बक्शा पुलिस को उपरोक्त बदमाश को क्षेत्र में होने की खबर पर पुलिस सक्रीय हुई और अलीगंज बाजार के पास प्रातः काल मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में घायल बदमाश को लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस को मिली इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक ने बदमाश को मार गिराने वाली पुलिस टीम को शाबासी दी है।मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात बदमाश की अपराधिक कहांनी पुलिस अब खोज रही है।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार