छात्र हितो के दृष्टिगत उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) उत्तर पुस्तिकाओ के मुल्यांकन करने को है तैयार- धर्मेन्द्र यादव
जौनपुर। उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रान्तीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के निर्देश पर जिला इकाई के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष राजकेशर यादव के नेतृत्व में शिक्षक कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक/वित्त एवं लेखाधिकारी को पूर्व में दिये गये 9सूत्रीय मांगो के ज्ञापन पर प्रगति की जानकारी किया दोनों अधिकारियों से मुलाकात की । जिला विद्यालय निरीक्षक ने समाधान करने/कराने के लिए बिन्दुवार आख्या तैयार कर ली और एनपीएस ग्रांट का मांगपत्र लखनऊ हाथों हाथ पहुंचा दिया है जिला विद्यालय निरीक्षक ने संघ के नेतृत्व को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप मूल्यांकन कराए क्योंकि छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ मामला है और कहा कि शिक्षक कर्मचारियों के हितों की अनदेखी नहीं होगी। प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी सदस्य विधान परिषद् धर्मेन्द्र यादव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हमारी बुढ़ापे की लाठी रुपी पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगो को गंभीरतापूर्वक लेते हुए शीघ्र समाधान करे।18 मार्च से शुरू मूल्यांकन का विरोध नवीन गुट नहीं करेंगा। क्योंकि छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की हमसे अधिक किसे चिंता है।जिलाध्यक्ष ने जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रशासन से मांग की कि सभी मूल्यांकन केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा एवं सुविधा अवश्य उपलब्ध रहे। साथ में कार्यकारी जिलाध्यक्ष रीतेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा चन्द्रसेन जी, अनिल कन्नौजिया, पंचलाल, कमल नयन, राम नरायन विन्द उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment