एक अप्रैल से मनरेगा मजदूरो की बढ़ेगी मजदूरी जानें कितनी वृद्धि का हुआ निर्णय
प्रदेश में मनरेगा के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों को एक अप्रैल से 230 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी। अब तक उन्हें 213 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलती है। केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने के बाद प्रदेश सरकार ने भी बुधवार को 17 रुपये मजदूरी बढ़ाने का आदेश जारी किया।
मजदूरी बढ़ने से प्रदेश के करीब 1 करोड़ 27 लाख से अधिक जॉब कार्ड धारक परिवारों और 3 करोड़ 2 लाख श्रमिकों को फायदा होगा। एक महीने तक लगातार काम करने पर श्रमिक को पहले की तुलना में 510 रुपये मजदूरी अधिक मिलेगी। प्रदेश में इस समय 1.62 करोड़ श्रमिक मनरेगा में काम कर रहे हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 31 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजन हुआ है।
Comments
Post a Comment