मृतक कमाल हुसैन के परिवार को सपा ने एक लाख रुपए की पहुंचाई सहायता राशि


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल जनपद के ग्राम लोहिन्दा हटिया रामनाथ, थाना सुजानगंज में कमाल हुसैन की हुई हत्या के बाद पीड़ित परिवार से विगत दिनों मिलने पहुंचा था। प्रतिनिधि मंडल ने परिवार से घटना की पूरी जानकारी लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दिया था पीड़ित गरीब परिवार के दर्द को संज्ञान में लेते हुए अखिलेश यादव  द्वारा एक लाख की सहायता राशि पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई व जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के द्वारा पीड़ित परिवार को दिया गया। पीड़ित परिवार ने कहा जिस तरह हमारे परिवार के गार्जियन की हत्या हुई और परिजनों को पीटा गया। न्याय और आर्थिक सहायता सरकार को देनी चाहिए थी लेकिन सहायता विपक्ष के नेता अखिलेश यादव द्वारा दिया जा रहा है। आज समाजवादी सरकार नहीं है लेकिन आर्थिक मदद देकर उन्होंने संदेश जरूर दिया है कि गरीब गुरबा कमजोर कि अगर कोई मदद कर सकता है तो सिर्फ इस देश में अखिलेश यादव कर सकते हैं। हमारा पूरा परिवार समाजवादी पार्टी का आभारी रहेगा। पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई व लालबहादुर यादव ने योगी सरकार से मांग किया की पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपया और एक सरकारी नौकरी दें और कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार मेंं इस गरीबों के ऊपर अत्याचार हुआ हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है समाजवादी पार्टी इस लड़ाई को आगे तक लड़ने का काम करेगी। महिलाओं बच्चों को इतनी बुरी तरह पीटा गया भाजपा जहां महिलाओं के सम्मान की बात करती है तो हमारी मांग को माने और पीड़ित परिवार की मदद करें 
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ,जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव महासचिव हिसामुद्दीन शाह  प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, दिनानाथ सिंह रमापति यादव, जयनाथ यादव, रामसालीक यादव सहित गांव के ग्रामीण शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील