धक्का मुक्की के चलते 92 वर्षीय वृद्ध की मौत, पुलिस जांच में जुटी


जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के उटरुकला गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में नींव खुदाई रोकने गए वृद्ध को किसी से धक्का लग गया, जिससे गिरकर उनकी मौत हो गई। दूसरे पक्ष के लोगों ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। उटरुकला गांव निवासी दो लोग नींव खोदकर पीलर ढाल रहें थे। इसी दौरान पड़ोसी 92 वर्षीय बांसू यादव अपने परिवार के साथ विवादित बता कर उक्त पीलर को ढालने से रोकने लगे। इसी दौरान वाद-विवाद होने के दौरान धक्का मुक्की में बांसू जमीन पर गिर पड़े। परिजन आनन-फानन में शहर स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों की तरफ से तीन नामजद के खिलाफ तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील