एसपी हुए शख्त जौनपुर पुलिस ने 17 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट


जौनपुर।पुलिस अधीक्षक ने अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए चोर, रंगदारी वसूली, लूटेरा, शराब तस्कर, गौकशी, अपहरण, हत्या से सम्बन्धित 17 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलवा दी है।
पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार डा0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद के अन्दर घटित अपराधों के अनावरण, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पूर्व में पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिससे इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। 03 मार्च 23 को चोर, हत्यारा, लूटेरा, शराब तस्कर, अपहरण, हत्या, गौकशी से सम्बन्धित जनपद के थाना सिकरारा, बरसठी, मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज, सरायख्वाजा, नेवढ़ियां, खेतासराय, जफराबाद, खुटहन थाना क्षेत्र के 17 शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिनका विवरण निम्नवत है।
1.सुखराम निषाद पुत्र राजेश निषाद उर्फ जोखन निवासी मोहिउद्दीनपुर थाना जफराबाद जौनपुर।
2.राजेश निषाद उर्फ जोखन पुत्र भुल्लन  निषाद निवासी मोहिउद्दीनपुर थाना जफराबाद जौनपुर। 
3.गौरव निशांत पुत्र राजेश निषाद उर्फ जोखन निषाद निवासी मोहिउद्दीनपुर थाना जफराबाद जौनपुर। 4.दिलीप मिश्रा पुत्र रामयश मिश्रा निवासी सोहासा थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। 5.रमाकांत यादव पुत्र शिवबहादुर उर्फ छोटेलाल निवासी चकमुबारकपुर थाना मछलीशहर जौनपुर।6.सुजीत विश्वकर्मा पुत्र दीनानाथ विश्वकर्मा निवासी कोढा थाना मछली शहर जौनपुर। 7.बृजेश यादव उर्फ बिरजू पुत्र योगेंद्र यादव निवासी सरायख्वाजा थाना सरायख्वाजा जौनपुर। 8.अरविंद पटेल पुत्र सुरेश पटेल निवासी आदिपुर थाना नेवढ़िया जौनपुर। 9.इरफान पुत्र मुस्लिम निवासी सुम्बुलपुर थाना खेतासराय जौनपुर। 10. अभिषेक यादव उर्फ लोरी पुत्र सुरेंद्र प्रताप यादव निवासी कोवटली थाना सुजानगंज जौनपुर।11. मोहित तिवारी पुत्र शिव शंकर तिवारी निवासी चौजीतपुर थाना सुजानगंज जौनपुर।12. सुखराम निषाद पुत्र राजेश निषाद उर्फ जोखन निवासी मोहिउद्दीनपुर थाना जफराबाद जौनपुर। 
13.दानिश कुरैशी पुत्र इलियास कुरैशी निवासी धमौर खास थाना खुटहन जौनपुर। 14.विजेंद्र सिंह उर्फ विक्की पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी भन्नौर मरकहिया थाना बरसाठी जौनपुर।15. रौनक सिंह पुत्र मुकेश कुमार सिंह उर्फ डब्बू सिंह निवासी महमूदपुर थाना बरसाठी जौनपुर। 
16.अमर सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय शिव सिंह निवासी भूआकला थाना सिकरारा जौनपुर। 
17.दीपक सिंह उर्फ टीटू पुत्र स्वर्गीय देवी प्रसाद सिंह निवासी भूआकला थाना सिकरारा जौनपुर।
 जिनकी एक बार हिस्ट्रीशीट खुल जाती है वह आजीवन रहती है।पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियों के अपराध का विश्लेषण कर उनके कृत्यो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु निर्देशित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार