14.64 करोड़ रुपए से सुधरेंगी जौनपुर की 110 जर्जर सड़के, बजट स्वीकृत


जौनपुर।बदहाल हो चुकी जिले की कई सड़कों की दशा शीघ्र सुधारी जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से 14 करोड़ 64 लाख की स्वीकृति मिल गई है। पहली किस्त एक करोड़ 64 लाख रुपये आवंटित भी हो गई है। इस धनराशि से बक्शा, सिकरारा, सिरकोनी, जलालपुर, केराकत, डोभी, मुक्तीगंज क्षेत्रों के बदहाल सड़कों की विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण कराया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
जिले के कई प्रमुख सड़कों की हालत खस्ता है। गड्ढों के कारण राहगीरों का चलना दुश्वार हो गया है। इनकी मरम्मत की लगातार मांग की जा रही थी। पिछले दिनों जिले के लोक निर्माण विभाग दो की ओर से कई सड़कों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। इसमें से 110 सड़कों जिनकी लंबाई 28.52 किलोमीटर की विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण करने के लिए 14 करोड़ 64 लाख की स्वीकृति मिल गई। जिसमें से एक करोड़ 46 लाख का बजट आवंटन हुआ है।
टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन सड़कों पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। सिकरारा क्षेत्र में सिकरारा से सीतलगंज 17 किलोमीटर, लालाबाजार से शिवगुलामगंज छह किलोमीटर, भभौरी गोदाम से दुदौली होते हुए टेकारी तक, भीलमपुर से आनापुर डमरूआ तक सड़क बदहाल है। बक्शा क्षेत्र के नौपेड़वा हाइवे से लेदुका बाजार तक, शिवगुलाम गंज से छुंछा पुल तक, रेलवे क्रांसिंग पूरे रामजी से वीरभान पुर तक सड़क क्षति ग्रस्त जिससे आवागमन में राहगीरों को दिक्कत उठानी पड़ रही है।
एक लाख से अधिक लोगों केे मिलेगा लाभ
सड़कों की जर्जर हालत को सुधारने से करीब एक लाख लोगों केे लाभ मिलेगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बक्शा, सिकरारा, सिरकोनी, जलालपुर आदि क्षेत्रों में सड़कों के नवीनीकरण होने से इन सड़कों से आवगामन करने वाले स्कूली बच्चों, मरीजों और आम आदमी को लाभ मिलेगा।
अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी राजेश राव बताते है कि 110 सड़कों की विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण के लिए 14 करोड़ 64 लाख की धनराशि की स्वीकृति मिली है जिसमें से पहली किस्त एक करोड़ 46 लाख का बजट आवंटन हुआ है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू करा दिया जाएगा। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?