अतीक अहमद के ऐसे 10 करीबियों के मकानो पर चलेगा बुलडोजर, ध्वस्तीकरण की बनी सूची होली बाद होगी कार्रवाई

उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या कांड के बाद से माफिया अतीक अहमद और उसके करीबियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पिछले एक सप्ताह में तीन करीबियों के मकानों को बुलडोजर से जमींदोज किया जा चुका है। इसमें एक फाइनेंसर तो दूसरा गिरोह को कारतूस उपलब्ध कराता था।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ऐसे 10 अन्य करीबियों के मकानों के दस्तावेजों को खंगालकर ध्वस्तीकरण की रूपरेखा तैयार कर ली है। होली के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। बसपा के दिवंगत विधायक राजू पाल के गवाह की हत्या 24 फरवरी को गोली और बम मारकर कर दी गई थी।
इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो शूटर का एनकाउंटर कर दिया गया है। माफिया अतीक अहमद का बेटा असद सहित अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस और एसटीएफ की टीम कर रही है।
सोमवार को पीडीए की ओर से करेली, कसारी-मसारी, धूमनगंज, चकिया,मेंहदौरी सहित शहर के अन्य स्थानों पर रहने वाले अतीक के 10 खास लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। इन सभी को अवैध निर्माण करने के लिए पीडीए की ओर से तीन माह पहले ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया जा चुका है।
होली बाद पीडीए मॉल के पास ईट आन बिरयानी रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चलाने की तैयार कर रहा है। दस्तावेजों की पड़ताल कर ली गई है। पीडीए के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि अक्सर इस रेस्टोरेंट को लेकर लोग शिकायत करते हैं। निर्माण भी नियम के विपरीत किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?