पुलिसिया आपरेशन लँगड़ा के तहत दो बदमाशो के पैर में घुटने के नीचे लगी गोली
जौनपुर। पुलिसिया लंगड़ा आपरेशन के तहत जनपद के थाना नेवढ़ियां क्षेत्र स्थित काजीहद गांव में दो बदमाशो को गोली मारकर लंगड़ा करते हुए दोंनो के विरुद्ध विधिक कार्यवाई करते हुए दोंनो को मुअसं 20/23 धारा 394 और मुअसं 24/23 धारा 307 तथा मुअसं 25 एवं 26 /23 धारा 3/25 भादवि के तहत चालान कर दिया है। हलांकि पुलिस हिरासत में घायल दोंनो बदमाशो का उपचार भी कराया गया है। दोनो बदमाशो के पास से असलहा 315 बोर, कारतूस, लूट के सामान, मोटरसाइकिल आदि की बरामदगी बतायी गई है।
पुलिस कहांनी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक नेवढ़िया मय हमराह अर्धरात के बाद 01बजे शेखूपुर गेट पर अपराध निंयत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर प्रभारी एसओजी, प्रभारी सर्वीलान्स अपने टीम के साथ आये और अपराध व अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध मे आपस मे चर्चा कर रहे थे। तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि 16 फरवरी 23 को मांडल स्कूल के पास लूट की घटना कारित करने वाले मु0अ0सं0-20/23 धारा 394 भादवि का वांछित एक सुपर स्पेलेण्डर मोटर साइकिल पर सवार 03 शातिर अपराधी काजीहद की तरफ से सहजनी की तरफ किसी घटना को कारित करने की नियत से आ रहे है जिनके पास अवैध हथियार भी है। इस सूचना पर पुलिस टीम सहजनी गाँव के आगे काजीहद की तरफ से आने वाले रोड के किनारे छिपकर आने वाले अपराधियो का इन्तजार करने लगी। थोड़ी देर बाद काजीहद की तरफ के रास्ते से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी नजदीक आने पर पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया कि मोटर साइकिल सवार तेजी से मोटर साइकिल से सुरेरी की तरफ जाने वाली रोड पर मुडते हुए हम पुलिस बल की तरफ फायर कर भागे पुलिस बल मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो का पीछा कर ललकारा गया कि करीब 200 मीटर जाते जाते मोटर साइकिल सवार मोटर साइकिल डिस बैलेन्स होने के कारण गिर गये और पुलिस बल को जान से मारने की नियत से बदमाश फिर दो फायर किये जिसकी एक गोली प्रभारी निरीक्षक नेवढ़िया के बुलेट प्रूफ जैकेट मे दाहिने तरफ सीने पर लगी तथा एक गोली प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के बगल से निकल गयी पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुए पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसकी बदमाश घायल होकर गिरे पड़े थे। घायल बदमाशो से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मंगेश यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी गणेशपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर व दूसरे ने अपना नाम राहुल यादव पुत्र जगनरायण यादव निवासी महमदपुर थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर बताया। भागने वाले अभियुक्त का नाम पूछा गया तो रंजीत सरोज पुत्र अज्ञात निवासी जमालिया थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर बताये जिनके पास से एक पिस्टल 32 बोर, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 32 बोर , एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस एक खोखा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट के सोने चाँदी के आभूषण बरामद हुये। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशो के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है। पुलिस अभिलेख के अनुसार मंगेश यादव के खिलाफ 08 एवं राहुल यादव के खिलाफ 04 अपराधिक मुकदमें नेवढ़िया बरसठी और मड़ियाहूँ थाने में दर्ज है।
Comments
Post a Comment