पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ नवीन द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन



जौनपुर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के  प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव जिला इकाई पदाधिकारियों के साथ माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी का प्रथम जनपद आगमन पर बाबू बैजनाथ प्रसाद शिक्षण संस्थान जलालपुर में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए लाखों शिक्षक कर्मचारियों के भविष्य से जुड़ी बुढ़ापे की लाठी रुपए रूपी पुरानी पेंशन बहाली सहित 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन मंत्री को सौपते हुए शीघ्र निस्तारण की मांग की।
पत्रक लेने के पश्चात संगठन को आश्वासन देते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री कहा इस पर मुख्यमंत्री से बात करूंगी ज्ञापन में संगठन की अन्य मांगे जैसे प्रधानाचार्य का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम माध्यम से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित शिक्षकों का नियुक्ति पत्र सीधे निदेशालय स्तर से निर्गत कर 21 दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित किया जाए,राज्य कर्मचारियों की भांति माध्यमिक शिक्षकों को  कैशलेस  चिकित्सा सुविधाओं लागू करें,  सातवां वेतन आयोग की विसंगति दूर करें, संस्कृत एवं मदरसा विद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा से  किया जाए,  वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाने एवं ट्रेजरी से सम्मानजनक मानदेय दिया जाए, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से 65 वर्ष कर दी जाए और आन लाइन एकल स्थानान्तरण की प्रक्रिया पारदर्शी एवं समयबद्ध किया जाए।प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकारी जिलाध्यक्ष रीतेश यादव, मीडिया प्रभारी राम सेवक कन्नौजिया, जिला कार्यकारिणी के सदस्य अनिल कुमार कन्नौजिया, जिला मंत्री,राम सूरत वर्मा रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई