औड़िहार जौनपुर रेलवे लाइन दोहरीकरण कानिरीक्षण किये रेल संरक्षा आयुक्त,सबकुछ आल इज वेल


जौनपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के औड़िहार-जौनपुर 59 किमी रेल खण्ड के दोहरीकरण परियोजना के अंतिम चरण में इस खण्ड पर मुफ्तीगंज-जौनपुर 14.6 किमी रेल खण्ड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण कार्य के अन्तर्गत नवनिर्मित दूसरी  लाइन एवं जौनपुर-मुफ्तीगंज के मध्य किमी 55/0 तक  का संरक्षा परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर सर्किल मो लतीफ खान द्वारा गुरुवार को किया गया। 
रेल संरक्षा आयुक्त मो लतीफ  ने सबसे पहले मुफ्तीगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और  दोहरीकृत  सेक्शन के मानक के अनुरूप  स्टेशन की  पूर्ण ब्लॉक वर्किंग,सिगनलों की स्टैण्डर्ड  इंटरलॉकिंग,कलर लाइट  सिगनलिंग ,स्टेशन पैनल  VDU प्रणाली के साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ पॉइंट्स  और सिगनलों के रूट सेटिंग, मानक के अनुरूप यार्ड प्लान,न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन,स्टेशन वर्किंग रूल, पैदल उपरिगामी पुल,प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग,ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई ,ब्लॉक ओवर लैप,फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प , फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण  फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी ।


मुफ्तीगंज स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्राली से मुफ्तीगंज-जौनपुर  ब्लॉक सेक्शन के निरीक्षण के  लिए रवाना हुए  । इस दौरान उन्होंने  किमी सं-43/2-3 पर स्थित स्विच एक्सटेंशन जॉइंट सं 15,समपार फटक संख्या-29A का भी संरक्षा निरीक्षण किया और गेट मैन से दोहरिकृत सह विद्युतीकृत खण्ड पर बरते जाने वाली सावधानियों एवं कार्यप्रणाली पर संरक्षा प्रश्न पूछा और यथोचित उत्तर पाकर संतुष्ट हुए, इसके अतिरिक्त उन्होंने नवनिर्मित लो-हाइट सब-वे का भी निरीक्षण किया । इसके बाद उन्होंने कर्व  संख्या-9  का गहन निरीक्षण किया और कर्वेचर पर पड़ने वाले सिगनलों की ऊँचाई एवं ट्रैक से मानक दूरी का मापन किया  । इसी क्रम में रेल संरक्षा आयुक्त ने किमी सं-47/1 पर माइनर ब्रिज सं-31 एवं किमी सं-52/2-3 पर आरक्षित समपार सं-37 का भी संरक्षा निरीक्षण किया। तदुपरान्त इस खण्ड में किमी सं-52/6-7 पर पड़ने वाले इंटरमीडिएट ब्लॉक स्टेशन यादवेन्द्र नगर हाल्ट स्टेशन का संरक्षा निरीक्षण किया । उक्त रेल खण्ड में पड़ने वाले पॉइंट क्रासिंग,स्विच एक्सटेंसन जॉइंट्स,चेतावनी बोर्ड एवं समपार फाटकों का संरक्षा निरीक्षण किया  तथा दोहरीकृत  रेल खण्ड के मानकों के अनुरूप  विकसित सभी कार्यो को ठीक पाया । 
तदुपरान्त  रेल संरक्षा आयुक्त  ट्रॉली निरीक्षण करते हुए  किमी सं-55/0 से 57/0 तक दोहरीकरण सम्बंधित विकास कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने किमी सं-55/4-5 पर स्थित समपार सं-40c  आदि की संरक्षा परखते हुए जौनपुर पहुँचे ।
उक्त रेल खण्ड का संरक्षा  निरीक्षण करते हुए रेल संरक्षा आयुक्त  ने ब्लाक सेक्शन में दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों के सुधार,नई लाइन के कर्वेचर के इन्डेन्ट ,नवनिर्मित पुल पुलियाओं तथा ब्लाक सेक्शन में स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार लाइन फिटिंग्स, बैलास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर क्लियरेंस तथा दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया।ज्ञातव्य हो की जौनपुर-औड़िहार रेल खण्ड  के दोहरीकरण से एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करके भीड़भाड़ वाले उत्तर रेलवे मार्ग पर दबाव कम हो जाएगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एस सी श्रीवास्तव, वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य इंजीनियर(निर्माण)आशुतोष मिश्रा,मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर(प्लानिंग) आर के सिंह,मुख्य विद्युत डिज़ाइन इंजीनियर (निर्माण) ओ पी सिंह,उप रेल संरक्षा आयुक्त  बलबीर यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा)श्री राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय  अनुज वर्मा,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री पंकज केशरवानी समेत बी जी निर्माण संगठन  एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित  थे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?