सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि, बिजली राशन कार्ड की अधिक समस्याओ से रूबरू हुए अधिकारी
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पुर्ण समाधान दिवस का आयोजन मान्यवर काशीराम सामुदायिक भवन में किया गया।
जिलाधिकारी ने गम्भीरता से फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण कि निर्देश दिये। इस दौरान भूमि विवाद, बिजली, राशन की शिकायते प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्हाने कहा कि किसी भी मामलों के निस्तारण करते समय दोनों पक्षों को अवश्य सुने। भूमि और राजस्व के मामलों में पुलिस और राजस्व की टीम जाकर मौके पर निस्तारण करें। इस अवसर पर कुल 79 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से 09 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा.अजय पाल शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सुनील कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment