सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत मचा कोहराम
जौनपुर। जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के निजमापुर चौराहे सोमवार को दिन में करीब 11 बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसे की सूचना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
निजमापुर गांव निवासी नूर मोहम्मद (65) अपने पोड़सी निवासी दीन मोहम्मद के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। निजमापुर चौराहे के पास उनकी बाइक को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दीन मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। नूर मोहम्मद की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर कर दिया गया।
Comments
Post a Comment