शिकायती पत्र की जांच करने जब खुद पुलिस अधीक्षक मौके पर गये जानें कैसे हांफते रहे पुलिस कर्मी


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा जनपद में एसपी का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नित नये कार्य करते हुए पुलिस महकमें के अपने मातहतो को सक्रिय करने में जुटे हुए है साथ ही जन समस्याओ के निस्तारण पर काम करते नजर आ रहे है। आज बुधवार को जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालय में जन सुनवाई कर जनता की समस्याओ को निस्तारित करते हुए थाना मछलीशहर स्थित ग्राम मशाऊपुर की एक शिकायती पत्र की जांच करने खुद निकल पड़े और मौके पर पहुंचकर सच को जाना और अधीनस्थ पुलिस जनों को समस्या निस्तारण के बाबत निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक को मौके पर जानें के निर्णय से थाना मछलीशहर की पुलिस हांफती नजर आयी है।
पुलिस अधीक्षक की इस कार्यशैली से आम जनमानस के बीच पुलिस और अधिकारी के प्रति न्याय पाने का विश्वास होता नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर समस्या देखने के बाद क्या निर्देश दिया इसका खुलासा पुलिस का मीडिया सेल ने करना उचित नहीं समझा है। केवल आवश्यक निर्देश का जिक्र किया है।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार