मासूम के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे


जौनपुर। थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित मुहल्ला नोनहटा में नौ वर्षीय मासूम के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाले अपराधी को पुलिस ने धारा 377 और पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे कैद कर दिया है।
मिली खबर के अनुसार विगत 12 फरवरी को मासूम अपने घर के पास खेल रहा तभी हबसी युवक शमशेर उर्फ मिथुन मासूम के पास पहुंचा और बहला-फुसलाकर कर एकान्त में ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। बालक घर जाकर अपनी मां से घटना के बिषय में बताया तो परिवार के लोंगो के पैर के नीचे से मानो जमीन खिसक गयी। 
मां ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त शमशेर उर्फ मिथुन को गिरफ्तार कर मुअसं 34/23 धारा 377,323,506 एवं 3/5 एम पाक्सो एक्ट के तहत विधिक कार्यवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील