डीएम जौनपुर कार्यालय का फर्जी कर्मचारी गिरफ्तार पहुंच गया जेल


जौनपुर। थाना तेजीबाजार पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार कर जेल की सीखचों में कैद किया है जो खुद को सरकारी कर्मचारी बता कर रंगदारी मांगने काम कर रहा था।एक महिला ने थाना तेजीबाजार पर लिखित शिकायत साक्ष्य सहित दिया कि अनिल सोनकर जो खुद को जिलाधिकारी जौनपुर कार्यालय का सिक्रेटरी बता रहे है।  जमीन सम्बन्धी विवाद निस्तारण के नाम पर चालीस हजार रूपये की रंगदारी मांग रहे है। रंगदारी न देने पर हाथ पैर तोड़ डालने, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी है। प्राप्त शिकायत पर जांच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष तेजीबाजार ने अनिल सोनकर के विरुध्द मु0अ0सं0-18/ 2023 धारा 386, 419, 420, 170, 504, 506 पंजीकृत कर गिरफ्तारी का प्रयास किया। थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा अनिल सोनकर पुत्र स्व0 संतू सोनकर निवासी नाथूपुर थाना जाफराबाद जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष को बरईपार चौराहे से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अनिल सोनकर के पास से आधारकार्ड छायाप्रति 11, 02 पैनकार्ड छायाप्रति, 01 बैंक पासबुक छायाप्रति, 02 निर्वाचन कार्ड छायाप्रति, 01 मेडिकल सर्टिफिकेट छायाप्रति, 04 हस्ताक्षर सुदा सादा कागज, 02 आनलाइन खतौनी छायाप्रति, 02 आनलाइन जनसुनवाई प्रार्थनापत्र छायाप्रति, 01 लेखपाल की रिपोर्ट छायाप्रति, 03 प्रार्थना पत्र तथा दो टच मोबाइल बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां उसे जेल रवाना कर दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई