दो थानो की पुलिस ने मुठभेड़ के साथ छह गो तस्कर और एक लुटेरे को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पढ़े कहांनी
जौनपुर। जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के सुम्बुलपुर मोढ़ के पास कलवरिया पोखरा से पुलिस ने बीती रात जहां आपरेशन लंगड़ा के तहत एक 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश गोतस्कर को गोली मारकर लंगड़ा करते हुए 06 गो तस्करो की गिरफ्तारी का दावा किया है। वहीं थाना मुंगराबादशाहपुर की पुलिस ने भी 25 हजार रुपए के इनामी लुटेरे बदमाश को थाना क्षेत्र स्थित गोविन्दासपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार करते हुए लूट का सामान बरामद करने का दावा किया है।
इस संदर्भ में खेतासराय पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार थानाध्यक्ष खेतासराय और थाना प्रभारी शाहगंज पुलिस बल के आजाद नगर पुलिया पर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे उसी समय स्वाट और सर्विलांस टीम प्रभारी को सूचना मिली कि जौनपुर की तरफ से गोतस्कर एक ट्रक संख्या MH 48B M 0638 से गोवंश लादकर लेकर एवं एक ब्रेजा गाड़ी U50 BA 9349 पास कराते हुए आगे आगे चलकर खेतासराय की तरफ जा रही है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष खेतासराय एवं प्र0 नि0 शाहगंज मय हमराही पुलिस बल के आगे बढ़कर सुम्बुलपुर मोड़ पर कलवरिया पोखरा के पास गोतस्करो की ब्रेजा एवं ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो गोतस्करो द्वारा पुलिस पर जान मारने की नियत से फायर किया गया जिसकी गोली थानाध्यक्ष खेतासराय के पहने बीपी जैकेट में जा लगी जिस पर थानाध्यक्ष खेताराय द्वारा अपने व हमराही पुलिस बल की जीवन रक्षा को देखते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिसमें एक अभियुक्त आसिफ के पैर में गोली लगी और घायल हो कर गिर गया जिसे गिरफ्तार किया गया तथा अन्य 05 अभियुक्त आस पास अंधेरे का लाभ उठाकर छिप गए, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी कर काबिंग करते हुए समय करीब 3.00 बजे तक गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास/कब्जे से एक देशी तमन्चा , एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस, एक ट्रक , 04 गोवंश, एक चार पहिया ब्रेजा, पांच मोबाइल बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम
1-आसिफ पुत्र शौकत निवासी हंसनाडीह थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़। पुलिस की गोली से घायल। 2- इकबाल अहमद पुत्र कासिम अंसारी निवासी बारीखुर्द थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, 3-रईस अहमद पुत्र स्व0 इम्तियाज अहमद निवासी कौरा गहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़,4- नौसाद अहमद पुत्र मून्नू अहमद निवासी सोफीपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़,5- मो0 दानिश पुत्र नूरनैन निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़,6- मो0 बेलाल पुत्र अनवर निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ है।गिरफ्तार/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना खेतासराय पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया है।
इसी तरह थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस की कहांनी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर पुलिस गोविन्दासपुर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि 22 फरवरी 23 को नीभापुर रेलवे क्रासिंग के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने वाला शातिर अपराधी उसी सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से ,जो 19 फरवरी 23 को ग्राम धरमपुर के पास महिला को घायल कर चैन छीने थे सुजानगंज की तरफ से आ रहा है उसके पास अवैध हथियार भी है। हम पुलिस वाले अपने आप को छिपते छिपाते हुए आने वाले अपराधी का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी देर में एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया तो हम पुलिस वालो को देखकर वापस मुड़कर भागने लगा थोड़ी दूर दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त का नाम सत्यम तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी भाटका पुरा थाना मछलीशहर है पकड़े गये अभियुक्त के पास से एक अवैध देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल एवं कुछ नकदी बरामद हुई। उसे हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गयाहै। पुलिस अभिलेख के अनुसार इसके उपर एक दर्जन अपराधिक मुकदमे है।
Comments
Post a Comment