महिलाएं होती हैं घर की मुखिया : प्रो. निर्मला एस. मौर्य

 
महिला सम्मेलन में चार गांव की महिलाओं को किया गया सम्मानित
 
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विश्वशरैया हाल में सोमवार को दीक्षोत्सव के परिप्रेक्ष्य में महिला सम्मेलन  का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए चार गांव की महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसमे बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य  ने कहा कि महिलाएं  घर की मुखिया होती है। उन्होंने कहाँ कि महिलाओं का जितना सम्मान किया जाए कम है। घर और समाज में महिलाओं की दोहरी जिम्मेदारी होती है घर सम्भालना और खेती भी देखना।  उन्होंने कहा कि जिस परिवार में नारी का सम्मान होता है वहां ईश्वर निवास करते हैं, जिस घर मे गृहिणी नहीं रहती उस घर का सम्मान न तो आसपास के लोग करते हैं न ही उनका समाज।  
स्वागत प्रो रवि प्रकाश ने किया। इसके पूर्व पेंटिंग और क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था जी-20 एक परिवार एक भविष्य की ओर, नवीकरण ऊर्जा सूत्रों के बारे में जन जागरूकता, राष्ट्र निर्माण में नई शिक्षा नीति 2020 की भूमिका। इसके निर्णायक मंडल में डा. शैलेश प्रजापति और डा. पीसी यादव थे। इस अवकार्यक्रम संचालन डॉ. विनय वर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनु त्यागी ने किया। इस मौके पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, प्रो. वंदना राय, प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ सुशील कुमार, डॉ आलोक मुखर्जी, प्रो. रजनीश भाष्कर आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सद्भावना क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान का जोरदार स्वागत

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके